हिमालयन मोनाल नेशनल एरोफेस्ट के लिए निविदाएं आमंत्रित

HNN/ चंबा

एसडीएम चंबा नवीन तंवर ने बताया कि हिमालयन मोनाल नेशनल एरोफेस्ट-2021 के आयोजन के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है । इसके तहत आयोजन से पहले और आयोजन के दौरान फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी और फ्लेक्स, पोस्टर ,बैनर ,स्टैंडी व स्टीकर खरीद प्रक्रिया के लिए के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है।

इसी तरह आयोजन के दौरान प्रमोशनल वीडियो व टीज़र और डिजिटल पोस्टर बैनर तथा अन्य प्रचार सामग्री के लिए भी निविदाएं आमंत्रित की गई है। उन्होंने बताया कि निविदा प्रक्रिया में इच्छुक आवेदनकर्ता या फर्म सीलबंद लिफाफे में मद दर निविदाएं 19 अक्टूबर को 12 बजे से पहले एसडीएम चंबा के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि निविदाएं 19 अक्टूबर को ही 3 बजे कार्यालय में आवेदनकर्ताओं या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोली जाएंगी।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: