लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

हिमाचल हाईकोर्ट ने चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपी

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला

दो माह में नतीजा न निकाल पाने पर कोर्ट ने शिमला पुलिस पर जताई नाराजगी, हिमाचल कैडर के अधिकारी जांच टीम में नहीं होंगे शामिल

सीबीआई को सौंपा गया मामला
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की रहस्यमयी मौत के मामले में अब सीबीआई जांच होगी। शुक्रवार सुबह न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की अदालत ने यह बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस मामले की जांच कर रही टीम में हिमाचल कैडर का कोई भी अधिकारी शामिल नहीं होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शिमला पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
कोर्ट ने शिमला पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि दो महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी। कोर्ट ने इसे न्याय में देरी की एक बड़ी वजह बताया। इसके साथ ही अदालत ने पावर कॉरपोरेशन के तत्कालीन एमडी हरिकेश मीणा और निलंबित निदेशक देशराज पर लगे गंभीर आरोपों को भी नजरअंदाज न करने की बात कही।

डीजीपी और एसपी में टकराव से बाधित हुई जांच
हाईकोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान टिप्पणी की थी कि डीजीपी और एसपी शिमला के बीच टकराव से मामले की निष्पक्ष जांच प्रभावित हो रही है। न्यायाधीश ने यह भी कहा कि सिर्फ न्याय होना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि न्याय होते हुए दिखना भी चाहिए। इस मामले में एसीएस ओंकार शर्मा, डीजीपी और एसपी शिमला की जांच रिपोर्ट पर सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था।

सीबीआई को जांच सौंपने के निर्देश पारित
शुक्रवार को कोर्ट ने सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद इस संवेदनशील मामले की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने के आदेश पारित कर दिए। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य से जुड़ी जांच एजेंसियों को इससे दूर रखा जाएगा ताकि निष्पक्षता बनी रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]