लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive by: Shailesh Saini

Shri Renuka Ji Dam Project / राष्ट्रीय महत्व की बहुउद्देशीय श्री रेणुकाजी बांध परियोजना की तमाम आपत्तियां क्लीयर

हिमाचल सरकार और वाइल्ड फ्लावर हॉल प्रबंधन के बीच होटल के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पाई, अगली सुनवाई 30 नवंबर को

Published ByPARUL Date Nov 19, 2024

Himachalnow/शिमला

हिमाचल प्रदेश सरकार और वाइल्ड फ्लावर हॉल प्रबंधन के बीच प्रस्ताव पर कोई सहमति नहीं बन पाई है। न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की एकल पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।

हाईकोर्ट में सरकार की ओर से कहा गया कि होटल प्रबंधन की तरफ से बातचीत के लिए कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया। इस पर वाइल्ड फ्लॉवर होटल प्रबंधन ने कहा कि वह जल्द ही सरकार को प्रस्ताव भेज रहे हैं।

प्रदेश सरकार ने वाइल्ड फ्लावर हॉल को अपने अधीन लेने को लेकर हाईकोर्ट में क्रियान्वयन याचिका दायर की है। हाईकोर्ट ने पहले ही ओबरॉय समूह को मध्यस्थता के आदेशों की पालना करने के आदेश दिए थे। बता दें कि होटल के स्वामित्व की दो दशकों से कानूनी लड़ाई चल रही है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841