HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश के सीएचसी, पीएचसी और सिविल अस्पतालों में 133 टेस्ट अब नि:शुल्क किए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क होने वाले टेस्टों की संख्या बढ़ा दी है, जिसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। आज से ही अस्पतालों में यह नई व्यवस्था लागू हो जाएगी।
जारी अधिसूचना के अनुसार सिविल अस्पताल में 110, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में 96 और प्राइमरी हेल्थ सेंट में 63 टेस्ट नि:शुल्क किए जाएंगे। तीनों स्वास्थ्य केंद्रों में दिल की बीमारी के सभी टेस्ट नि:शुल्क होंगे।
इनमें मरीजों को कोलेस्ट्रोल, पेशाब से संबंधित सभी टेस्ट, एचआईवी, बिलरूबीन, एसजीपीटी, एसजीओटी, एस. वीएलडीएल, एस. एचडीएल, एस. एलडीएल, यूरिक एसिड, आयरन, कैलशियम, सभी तरह से खून की जांच, डेंगू के टेस्ट समेत अन्य जरूरी टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे।