लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल शिक्षा बोर्ड में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए लेट फीस के साथ कल तक करें आवेदन….

PARUL | 12 मई 2024 at 10:56 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन सत्र 2024-26 हेतु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 8 जून को किया जाएगा। एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 मई को संपन्न हो गई है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को आगामी 3 दिन यानी 13 मई तक लेट फ़ीस 300 रुपए के साथ ऑनलाइन आवेदन करने का मौका प्रदान किया है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन के लिए जनरल व इसकी सब कैटेगरी के लिए 600 रुपए व एससी/एसटी/ओबीसी, पीएचएच व ईडब्लयूएस के लिए परीक्षा शुल्क 400 रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अप्रैल से आरंभ हुई थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय उनके विवरण में हुई त्रुटियों को भी दूर करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। अभ्यर्थी तिथियों में स्वयं 14 से 16 मई तक ऑनलाइन शुद्धि कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को कैटेगरी व सब कैटेगरी में ऑनलाइन शुद्धि करने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे एप्लीकेशन फीस प्रभावित होती है।

अगर किसी अभ्यर्थी को कैटेगरी व सब कैटेगरी में शुद्धि करवानी हो तो वह बोर्ड कार्यालय में कैटेगरी व सब कैटेगरी में शुद्धि हेतु निर्धारित तिथियों के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें