HNN / चंबा
हिमाचल प्रदेश में वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद भी एक महिला संक्रमित पाई गई और उसकी मौत हो गई। मामला जिला चंबा का है, यहां 60 वर्षीय महिला 15 अगस्त को संक्रमित पाई गई, इसके बाद महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां रविवार देर शाम महिला की मौत हो गई।
इसके साथ ही जिला में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 154 पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि महिला कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुकी है। उधर, सीएमओ चंबा डॉ. कपिल शर्मा ने बताया कि रविवार को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाली महिला की मौत हुई है। महिला कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थी।