लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा संसद 24 से, आरक्षण पर होगी बहस

PARUL | 8 अक्तूबर 2024 at 11:44 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 24 और 25 अक्टूबर को युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान क्रीमीलेयर और आरक्षण संशोधन विधेयक-2024 पर चर्चा होगी। विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से करीब 200 विद्यार्थी भाग लेंगे।

प्रतिभागियों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बोलने का अवसर मिलेगा। विजेता को 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि उपविजेता और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

युवा संसद प्रतियोगिता में स्नातक डिग्री प्राप्त कोई भी छात्र भाग ले सकता है, जिसकी आयु जुलाई 2024 में 25 वर्ष हो। प्रतिभागियों को आयोजन के एक सप्ताह पहले पंजीकरण करवाने के साथ ही स्पॉट पंजीकरण की सुविधा भी रहेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें