हिमाचल मे दो बार सरकार बदलने के बाद भी संगड़ाह अस्पताल भवन अधूरा

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 29, 2021

  2011 मे पूर्व मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास

HNN / संगड़ाह

उपमंडल संगड़ाह में संबंधित अधिकारियों, ठेकेदार तथा प्रदेश सरकार की लापरवाही के चलते दस साल बाद भी अस्पताल भवन तैयार नही हो सका।‌ गत वर्ष इस भवन के लिए एक करोड़ का अतिरिक्त बजट मिल चुका है, मगर लोक निर्माण विभाग के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 करोड़ का रिवाइज्ड बजट जारी किया जाना बाकी है। गत 13, नवंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नौहराधार प्रवास के दौरान संबधित अधिकारियों को जल्द उक्त भवन तैयार करने तथा अतिरिक्त बजट जारी करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दे चुके हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा 13, अक्टूबर 2011 को संगड़ाह अस्पताल भवन का शिलान्यास किए जाने के बावजूद अब तक उक्त भवन मरीजों के काम नहीं आ सका। शुरुआती सात वर्षों तक जहां उक्त भवन राजस्व व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार की बदौलत लंबित रहा, वहीं अब स्वास्थ्य निदेशालय से 2 करोड़ का रिवाइज्ड बजट न मिलने के चलते निर्माण कार्य लटक गया है। लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार अस्पताल भवन का 90 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है तथा यहां बिजली पानी, लिफ्ट व फिनिश जैसे छोटे मोटे कार्य शेष है।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल भवन के लिए करीब दो करोड़ का रिवाइज्ड बजट जारी किया जाना है। उन्होंने कहा कि, जल्द उक्त भवन के लिए रिवाइज्ड बजट मिलने पर दो माह के भीतर यहां बिजली, पानी व लिफ्ट की व्यवस्था तथा फिनिश जैसे काम पूरे किए जा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ संजीव सहजल के अनुसार सीएचसी भवन संगड़ाह का रिवाइज्ड बजट स्विकृत हो चुका है तथा जल्द लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध हो जाएगा।‌ बहरहाल सूबे मे दो बार सत्ता परिवर्तन के बाद भी उक्त भवन तैयार नही हो सका।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: