HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की वजह से सैंकड़ों मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़े हुए है। कुछ सड़के इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है कि उनके निर्माण में अभी काफी समय लग सकता है। वहीं इतने मार्ग बंद होने के चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे समेत 562 सड़कें शनिवार शाम तक ठप रहीं। इसके 253 बिजली ट्रांसफार्मर और 107 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं। शनिवार को चंडीगढ़-मनाली एनएच को मंडी से पंडोह तक छोटे वाहनों के लिए बहाल किया गया। पंडोह से आगे वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 32 मील के पास भारी दलदल के कारण सुबह 5:00 से 10:00 बजे तक बंद रहा। औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 शनिवार सुबह 7:00 बजे बंद हो गया। दोपहर बाद हाईवे को अस्थायी तौर पर छोटे वाहनों के लिए खोला गया। शिमला-धर्मशाला एनएच बिलासपुर एम्स के समीप शनिवार सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक बंद रहा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group