लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में 56 साल पुराने विमान हादसे के चार और पीड़ितों के अवशेष मिले

NEHA | 1 अक्तूबर 2024 at 2:51 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/कुल्लू

हिमाचल प्रदेश के चंद्रभागा में भारतीय वायुसेना के एएन-12 विमान दुर्घटनाग्रस्त के 56 साल बाद चार और पीड़ितों के अवशेष मिले हैं। यह विमान 1968 में ढाका ग्लेशियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 102 जवान सवार थे। पहले के प्रयासों में पांच शव बरामद किए जा चुके थे।

सितंबर में शवों को बरामद करने के लिए एक टीम फिर सक्रिय हुई और इस बार चार शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान सहारनपुर के मलखान सिंह, पौड़ी गढ़वाल के सिपाही नारायण सिंह, हरियाणा के रेवाड़ी के सिपाही मुंशी राम और केरल के थॉमस चेरियन के रूप में हुई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शव सड़ी-गली अवस्था में थे।शवों की बरामदगी के बाद पुलिस ने सेना से संपर्क किया। शवों को लोसर लाया जा रहा है, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें संबंधित परिवारों को सौंप दिया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें