HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में 33 सीटों पर अब तक नतीजे घोषित हो चुके हैं। कांग्रेस ने 17 सीटों पर और भाजपा ने भी 13 सीटों पर कब्जा जमाया है। इसके अलावा तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। बता दें, अब तक के रुझानों में भाजपा को 25 और कांग्रेस को 40 सीटें मिलती नजर आ रही है।
उधर, सोलन सदर सीट पर फिर से ससुर की जीत हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनी राम शांडिल ने अपने दामाद बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजेश कश्यप को 3636 वोटों से हरा दिया है।