HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताज़े मामले के तहत प्रदेश की राजधानी शिमला में 2 दुकानें आग की भेंट चढ़ गए। आगजनी की इस घटना में लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। मामला राजधानी शिमला के तहत विकासनगर के आंजी का है। यहां देर रात दो दुकानों में अचानक ही आग भड़क उठी।
इनमें से एक दुकान इलेक्ट्रिशन तथा दूसरी दुकान सब्जी की थी। लोगों ने जैसे ही दुकानों से धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुँची तथा आग पर काबू पाने में जुट गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। परंतु तब तक दुकानों के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था जिससे लाखों का नुक्सान हुआ है। हालाँकि दुकानों में आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group