लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में 2 दिन भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान, अलर्ट जारी

Published BySAPNA THAKUR Date Oct 16, 2021

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है। इसको लेकर मौसम विभाग केंद्र शिमला ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। वही पहाड़ों पर बर्फबारी के मध्य नजर लोगों को अपने घरों में ही सुरक्षित रहने की हिदायत दी है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

वहीं वाहन चालकों से भी आग्रह किया गया है कि वह एहतियात बरतें और खराब मौसम में वाहन चलाने से बचें। मौसम विभाग केंद्र शिमला की मानें तो प्रदेश में कल से मौसम करवट बदलेगा। इस दौरान 17 व 18 अक्टूबर को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी तथा सोलन, शिमला, कांगड़ा, मंडी व सिरमौर में भारी बारिश होगी।

इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। उधर, लाहौल स्पीति प्रशासन ने मनाली-लेह मार्ग पर अनावश्यक सफर न करने की हिदायत दी है।