HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है। ऐसे में प्रदेशभर में बारिश-बर्फबारी के साथ ही अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की मानें तो प्रदेश में आज भी बारिश के आसार है। इसके अलावा कल से मौसम के तेवर कड़े रहने वाले हैं।
शनिवार और रविवार को कई जिलों में भारी बारिश, अंधड़ और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 23 और 25 अक्तूबर को प्रदेश में हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अगर बारिश-बर्फबारी होती है तो तापमान में और अधिक गिरावट आएगी जिससे ठंड बढ़ेगी।
बीते दिनों हुई बारिश-बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी जिससे समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया था। तो वहीं, दूसरी तरफ अब एक बार फिर से बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है ऐसे में और अधिक ठंड बढ़ेगी।