HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में मार्च माह के दौरान गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़े। मैदानों से लेकर पहाड़ो तक मार्च माह में ही लोगों को गर्मी ने मई-जून जैसा एहसास करवाया। आपको बता दें कि मार्च 2022 में ऐसा 14 साल बाद हुआ है जब सबसे कम बादल बरसे हो। मार्च के दौरान प्रदेश में इस वर्ष सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश हुई है।
इससे पूर्व वर्ष 2008 में सामान्य से 96 फीसदी कम बारिश मार्च में दर्ज हुई थी। बड़ी बात तो यह है कि आगामी दिनों के दौरान भी बारिश की संभावना ना के बराबर है। मौसम विभाग केंद्र ने राज्य में आगामी दिनों में भी मौसम के साफ बना रहने की संभावना जताई है। मौसम की इस बेरुखी से लोगों को न केवल गर्मी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि फसलों को लेकर किसान और बागवान भी खासे चिंतित है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group