HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक 14 वर्षीय किशोरी गर्भवती हो गई है। वही पीड़िता के पिता ने इस संबंध में पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। लिहाज़ा शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।
जानकारी अनुसार 14 साल की किशोरी को बीते रोज पेट में दर्द होना शुरू हो गया। जिसके बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर चिकित्सकों ने जब किशोरी की जांच की तो वह गर्भवती पाई गई। यह सुन परिजनों के भी होश फाख्ता हो गए।
जिसके बाद परिजनों द्वारा बेटी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इसी साल जनवरी माह में वह उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ स्थित अपने गांव गई थी। उस दौरान एक युवक ने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।