HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में स्कूल खुलते ही एक बार फिर से विद्यार्थी संक्रमण की चपेट में आने लग पड़े हैं। बीते रोज 7 विद्यार्थी संक्रमण की चपेट में आए है। बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से स्कूलों सहित कॉलेजों में दीपावली की छुट्टियां दे दी गई थी। जिसके बाद सोमवार को एक बार फिर से विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए।
स्कूल खुलने के बाद से ही विद्यार्थियों के पॉजिटिव आने का सिलसिला भी एक बार फिर से जारी हो गया है। दीपावली की छुट्टियों के बाद से स्कूल खुलते ही 18 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बड़ी बात तो यह है कि आज से छोटे बच्चों के लिए भी स्कूल खुल गए हैं।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दो साल बाद आज छोटी कक्षाओं यानी तीसरी से सातवीं के बच्चे स्कूल पहुंचे है। प्रदेश सरकार ने भले ही स्कूलों को खोलने का फैसला ले लिया है, लेकिन अभिभावक कोरोना को लेकर अभी भी चिंता में है। क्योंकि छोटे बच्चों में संक्रमण के फैलने की ज्यादा संभावना रहती है लिहाजा एहतियात बरतना बेहद जरूरी हो गया है।