HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में अब बागवानी विषय भी पढ़ाया जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने उच्च शिक्षा निदेशालय को इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। 11वीं और 12वीं कक्षा में वैकल्पिक विषय के तौर पर शैक्षणिक सत्र 2025-26 से इसकी शुरुआत होगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी में बागवानी का महत्वपूर्ण योगदान है। युवाओं को इससे और अधिक जोड़ने के लिए बागवानी विषय को स्कूलों में शुरू करने का फैसला लिया गया है। बागवानी बहुल क्षेत्रों में इस विषय पर अधिक फोकस किया जाएगा। शिक्षक भर्ती के लिए भी नियम और शर्तें तैयार की जाएंगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज के दौर में बहुत कम युवा बागवानी पर ध्यान दे रहे हैं। युवाओं में इसके प्रति रुचि बढ़ाने के लिए विषय के तौर बागवानी को पढ़ाने का फैसला लिया गया है। इससे विद्यार्थियों में अपने बगीचों के प्रति लगाव बढ़ेगा और आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।