लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में सैंकड़ो सड़कें यातायात के लिए बंद, वाहन चालकों को हो रही परेशानी

Ankita | 21 अगस्त 2023 at 3:23 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाया है। प्रदेश में बारिश के चलते जगह-जगह भूस्ख़लन का सिलसिला जारी है। भूस्ख़लन के चलते प्रदेश में सैंकड़ो मार्ग बंद है। हालाँकि लोक निर्माण विभाग द्वारा जगह-जगह मार्ग बहाली के लिए मशीनें लगी गई है। परन्तु बार बार लैंडस्लाइड होने से सड़के बंद हो रही है।

बता दें प्रदेश में नेशनल हाईवे 305 कुल्लू-मनाली के अलावा प्रदेश भर में 562 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं। मार्ग बंद होने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा प्रदेश में 200 बिजली ट्रांसफार्मर अभी भी बंद हैं। जिससे कई क्षेत्र अँधेरे के आगोश में समाए हुए है। वहीँ 205 पेयजल स्कीमें अभी भी ठप होने से कई क्षेत्रों के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें