HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में सेब का सीजन लगभग 90% पूरा हो चुका है। इस वर्ष बागवानों को गत वर्ष के मुकाबले बेहतर दाम मिले हैं। कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) शिमला-किन्नौर में अब तक 1.02 करोड़ सेब की पेटियों का कारोबार हो चुका है, जो गत वर्ष के मुकाबले छह लाख ज्यादा है।
पराला मंडी में सबसे ज्यादा सेब का कारोबार हुआ है, जहां 20,17,751 पेटियां पहुंच चुकी हैं। इस वर्ष सेब की एक पेटी के अधिकतम दाम 5 हजार रुपये तक रहे हैं, जो गत वर्ष के मुकाबले अधिक है। हालांकि पिछले दो हफ्तों से दाम में गिरावट आई है। ऊपरी शिमला में इस वर्ष सेब की अच्छी पैदावार रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस वर्ष सरकार द्वारा लागू किया गया यूनिवर्सल कार्टन बागवानों के हित में रहा है। सीजन देरी से शुरू होने के बाद भी अभी तक छह लाख ज्यादा पेटियों का कारोबार हो चुका है। इस दौरान किसी भी तरह की समस्या देखने को नहीं मिली है। एपीएमसी शिमला-किन्नौर के सचिव डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि सेब सीजन अच्छा रहा है और बागवानों को अच्छे दाम मिले हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group