लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में सुक्खू सरकार की नाकामी पर जयराम ठाकुर का हमला

NEHA | 22 सितंबर 2024 at 2:07 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार पूरी तरह से नाकाम हो गई है और आज प्रदेश का हर वर्ग सरकार के खिलाफ सड़कों पर है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे किए और झूठी गारंटियां दी, लेकिन सत्ता में आने के बाद सारी गारंटियां भूल गए और एक तानाशाह की तरह शासन करने लगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने डीजल, सीमेंट और राशन के दाम बढ़ा दिए और कर्मचारियों का डीए रोक दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी वर्ग सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, सड़कों पर आ रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद भी सरकार लोगों की भावनाओं को समझ नहीं पा रही है और उनकी अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पा रही है। जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि वह प्रदेश की ज़मीनी हक़ीक़त को समझें और लोगों के हितों के लिए कार्य करें।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार को अपनी नाकामी स्वीकार करनी होगी और चुनाव के समय प्रदेश के लोगों से किया गया एक भी वादा पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर समाज का हर वर्ग सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलित है तो यह स्पष्ट है कि सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें