Change-of-government-in-Him.jpg

हिमाचल में सरकार बदलने का रिवाज कायम, कांग्रेस ने जीती 40 सीटें

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। एक तरफ बीजेपी जहां पहले प्रदेश में रिवाज बदलने की बात कर रही थी तो वही जनता ने भी एक बार फिर परंपरा को कायम रखते हुए कांग्रेस को बहुमत दिया है। बता दे, राज्‍य में हर 5 साल बाद सरकार बदलने का रिवाज रहा है और इस बार भी वह कायम रहा। तमाम दावों के बावजूद मिले नतीजों के अनुसार राज्‍य में बीजेपी की हार और कांग्रेस की जीत हुई है।

गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए हुई मतगणना के नतीजों में कांग्रेस ने 40 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं, भाजपा 25 सीटों पर सिमट गई। तीन सीटों पर निर्दलियों ने जीत हासिल की है। इस बार चुनावी मैदान में कुल 412 प्रत्याथी थे। मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। कुछ मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा बलों ने ड्रोन से भी निगरानी की।


Posted

in

,

by

Tags: