HNN/ कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां श्रद्धालुओं का टेंपो हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में जहां 2 लोगों की मौत हुई है तो वहीं दूसरी तरफ 17 जख्मी है जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात जिला कांगड़ा के देहरा उपमंडल के तहत पुलिस चौकी डाडासीबा के दुरगाईं क्षेत्र में हादसा उस वक्त पेश आया जब श्रद्धालु टेंपो में सवार होकर अमृतसर से श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा आ रहे थे।
इसी दौरान दुरगाईं में चढ़ाई चढ़ते समय टेंपो अचानक ही बैक हो गया और अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गया। श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यहां गुरप्रताप सिंह पुत्र सेठी निवासी अमृतसर और हरप्रीत कौर की मौत हो गई। इसके अलावा कुछ घायलों को गंभीर अवस्था में टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group