HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) सोलन और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में अब शिक्षकों की नियुक्ति साक्षात्कार के आधार पर होगी। इस बदलाव के साथ सरकार ने शैक्षणिक योग्यता, विशेष अनुभव और साक्षात्कार के आधार पर कुल 50 अंकों से शिक्षकों का चयन करने का निर्णय लिया है।
नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, एससीईआरटी में कम से कम 8 वर्ष की सेवा वाले नियमित सहायक/सहयोगी प्रोफेसरों, व्याख्याताओं और टीजीटी का चयन किया जाएगा। डाइट में प्रशासनिक प्रमुख उपनिदेशक (उच्च शिक्षा-निरीक्षण) होंगे। शिक्षकों का कुल 50 अंकों के आधार पर चयन होगा, जिसमें 20 अंक का साक्षात्कार होगा।
इस बदलाव से शिक्षक प्रशिक्षण और शैक्षिक नेतृत्व में गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कुछ माह पहले दोनों संस्थानों के ढांचे में बदलाव करने की घोषणा की थी, जिसके बाद शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने नए दिशा-निर्देश अधिसूचित किए हैं।