HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है वैसे-वैसे पर्यटन कारोबार को संजीवनी मिल रही है। प्रदेश में इन दिनों विंटर सीजन लगातार रफ्तार पकड़ता जा रहा है जिससे पर्यटन कारोबारी खासे उत्साहित है। वही क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए भी कारोबारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश के कारोबारियों को उम्मीद है कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर प्रदेश के होटलों में शत-प्रतिशत ऑक्युपेंसी रहेगी।
होटल फुल होने से पर्यटन कारोबार भी रफ्तार पकड़ेगा। बता दे, क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए प्रदेश के होटल पहले से ही बुक हो चुके हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों की संख्या में आगामी दिनों के दौरान और अधिक बढ़ोतरी होगी। सैलानियों ने पहले से ही होटलों में बुकिंग करवा ली है।
उधर, पर्यटकों को रिझाने के लिए एचपीटीडीसी द्वारा टूरिस्टों को अलग-अलग तरह के पैकेज भी दिए जा रहे हैं। देव स्थल यात्रा पैकेज के अलावा एचपीटीडीसी ने ट्राइबल पैकेज भी सैलानियों के लिए रखा है जिसपर 20 परसेंट छूट दी जा रही है।