HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में दो महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से 1626.36 करोड़ रुपये मांगे हैं। यह राशि भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी और चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन परियोजनाओं के लिए है। रेल मंत्रालय ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर बकाया राशि जल्द से जल्द जारी करने का अनुरोध किया है।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा अध्यक्ष राजीब बिंदल ने हिमाचल सरकार पर आरोप लगाया है कि वह रेलवे प्रोजेक्ट में अपना शेयर न देकर परियोजनाओं को बंद करने की दिशा में बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए प्रयासरत हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन को 75:25 अनुपात के तहत बनाया जा रहा है, जबकि चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन को 50-50 प्रतिशत की भागीदारी में बनाया जा रहा है। हिमाचल सरकार को अपनी भागीदारी का पैसा रेलवे बोर्ड को जल्द से जल्द देना चाहिए ताकि परियोजनाएं समय पर पूरी हो सकें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group