HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इन दिनों ऑर्गेनिक शराब की बिक्री खूब हो रही है। सरकार के ग्रामीण विकास विभाग आजीविका मिशन के तहत राजधानी शिमला के रिज मैदान पर स्टॉल लगाए गए है। यहां कटहल, केला, बुरांस, नाशपाती, अमरूद, प्लम, बड़ी इलायची, कृष्णकमल फल, गन्ना और पाइनएपल से बनी ऑर्गेनिक शराब बिक रही है।
बड़ी बात यह है कि शराब ऑर्गेनिक होने के चलते इसका शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है। इतना ही नहीं इस ऑर्गेनिक शराब का नशा भी हल्का होता है। यहां सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि राज्यों के स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल लगे हुए हैं, जो ऑर्गेनिक शराब सहित अन्य उत्पादों को बेच रहे है।