HNN/ बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में लोगों के घरों से पानी निकलने का मामला सामने आया है। बता दें कि अचानक घरों से निकले पानी ने हर किसी को हैरान कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला प्रदेश के जिला बिलासपुर का है। यहां मेन मार्केट, डियारा सेक्टर, रौड़ा सेक्टर, सिनेमा कॉलोनी, लखनपुर, घुमारवीं, बैरी रजादियां, बरठीं समेत कई क्षेत्रों में लोगों के घरों में अचानक ही पानी निकल आया।
लोगों ने जब घर में निकले पानी को अचानक देखा तो वह हैरान रह गए। कई घरों में पानी रिसने से फर्श गीला हो गया। जिसके बाद लोगों द्वारा इसका वीडियो भी बनाया गया तथा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। हालांकि घरों से पानी क्यों निकल रहा है इसके कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। परंतु यह मंजर देख हर कोई हैरान है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि वह खुद जायजा लेने पहुंचे थे। कहा कि ऊना में हाइड्रोलॉजिस्ट विशेषज्ञों को भी पत्र लिखा गया और जल्द उनको बिलासपुर में विजिट करने को बोला गया है। उपायुक्त ने बताया कि संभवतः रविवार को टीम बिलासपुर पहुंचेगी और घरों में जाकर विजिट करके विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group