HNN/ हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां मकान गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। इसके अलावा इस दर्दनाक हादसे में पिता घायल हुआ है। मामला देर रात नादौन थाना के तहत रंगस के न्याटी गांव में पेश आया। इस दौरान एक कच्चा मकान अचानक ही गिर गया। जिस समय मकान गिरा उस वक्त घर के अंदर परिवार सो रहा था।
मकान के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद मकान के मलबे में दबे 35 वर्षीय मीना देवी, 9 वर्षीय सक्षम और वीरेंद्र को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जिसके बाद तीनों को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर मीना देवी और उसके 9 वर्षीय बच्चे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि पिता जख्मी हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group