हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम ने करवट बदल ली है। आज प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई जिससे शीतलहर तेज हो गई है। तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में 2 दिन फिर से भारी बारिश-बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

25 और 26 दिसंबर को भारी बारिश-बर्फबारी होगी तथा यह दौर 28 दिसंबर तक चलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो 26 से 28 दिसंबर को जिला शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, सोलन और आसपास भागों में मध्यम से भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

राज्य के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। उधर, बारिश-बर्फबारी के चलते पर्यटकों सहित आम लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर रुख ना करने की सलाह दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।


Posted

in

,

by

Tags: