लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में बढ़ा स्क्रब टायफस का खतरा, 284 लोग संक्रमित

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Oct 2, 2021

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 महामारी के बाद अब स्क्रब टायफस का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बता दें कि राजधानी शिमला में स्थित आईजीएमसी में अब तक 5 मरीज इस बीमारी के कारण दम तोड़ चुके हैं। तो वहीं 284 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग लोगों को इस बारे में लगातार जानकारी दे रहा है।

बता दें कि बरसात के सीजन में स्क्रब टायफस के मामले ज्यादा सामने आते हैं। अस्पताल के एमएस डा. जनकराज का कहना है कि स्क्रब टायफस बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो कि जानलेवा है। इसके लक्षण चिकनगुनिया जैसे ही होते हैं, लेकिन यह घास में रहने वाले कीड़ों में पलने वाले पिस्सू से फैलता है।

इसलिए स्क्रब टायफस के मामले गांवों में ज्यादा आते हैं। बरसाती मौसम में हल्के या तेज बुखार को हल्के में न लें। किसी भी कारण से आए बुखार को नजरअंदाज न करें। तुरंत डाक्टर के पास जाएं और बुखार की जांच करवाएं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841