HNN/ शिमला
प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राज्य विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2022-23 के लिए बुधवार को बिजली की नई दरें घोषित कर दी है। घरेलू दरें 20 पैसे प्रति यूनिट की दर से बढ़ेंगी, परन्तु घरेलू उपभोक्ताओं पर इसका बोझ नहीं पड़ेगा। क्योंकि राज्य सरकार ने इसके लिए ढाई सौ करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का फैसला लिया है।
इस बार सरकार की ओर से बिजली पर घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी 500 करोड़ की बजाय 750 करोड़ रुपये दी जाएगी। इंडस्ट्री के लिए बिजली की दरों को लगातार तीसरे साल भी नहीं बढ़ाया गया है जिससे राहत मिली है। वहीँ, प्रदेश में रक्षा बलों द्वारा दी जा रही सेवाओं को देखते हुए राज्य के भीतर रक्षा प्रतिष्ठानों से घरेलू दरों पर शुल्क लिया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group