HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश-बर्फबारी के बाद प्रदेश में लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में तो लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश के बाद लोग ठंडक महसूस कर रहे हैं।
खास तौर पर सुबह-शाम के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है जिससे प्रदेश के कई स्थानों पर लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। बता दे सोमवार के बाद मंगलवार को भी राज्य में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा। इतना ही नहीं पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में एक फीट तक हिमपात हुआ है। मनाली व लाहौल की सभी पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर औढ़ ली है। स्पीति घाटी में सर्दी की पहली बर्फबारी हुई है जिससे लोग घरों में दुबके हुए है। हालांकि बुधवार की शुरुआत धूप के साथ हुई जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है। वहीं, आगामी दिनों के दौरान प्रदेश में अगर बारिश-बर्फबारी होती है तो जल्द ही सर्दी का मौसम राज्य में दस्तक देगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group