HNN/ शिमला
शिमला जिला के पर्यटन स्थल नारकंडा के हाटू पीक पर घूमने आए पर्यटकों का वाहन हादसे का शिकार हो गया। इस दौरान वाहन तक़रीबन 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
मृतक की पहचान सुखपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह गांव चुंग के रूप में हुई है। इसके अलावा गुरकीरत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी खरड मोहाली पंजाब, रमन जोत पुत्र तरण वीर सिंह और वीरेंद्र पुत्र नरेश कुमार वीपीओ बटिंडा को हल्की चोटे आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी पर्यटक एक्सयूवी (सीएच01बीवी 2947) में नारकंडा के हाटू पीक पर घूमने आए थे। इसी दौरान सुबह के समय उनका वाहन बर्फ पर फिसल कर खाई में जा गिरा गिरा। हादसे में गाडी चालक सुखपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्यों को मामूली चोटें आईं हैं।