HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में अभी भी 100 से अधिक सड़कों पर वाहनों के पहिए थमे हुए हैं जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तो वही आज सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ है तथा आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं ऐसे में बारिश और बर्फबारी की एक बार फिर से पूरी-पूरी संभावना बनी हुई है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो फिर से जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
बता दें कि बीते दिनों भारी हिमपात हुआ जिससे 168 सड़कें अभी भी यातायात के लिए प्रभावित है। इसके अलावा 138 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़े हुए है। लाहौल-स्पीति में 140, चंबा में 13, कुल्लू में सात, शिमला में छह और कांगड़ा में दो सड़कों पर आवाजाही ठप रही। चंबा में 133 और लाहौल-स्पीति में पांच बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने से कई क्षेत्रों में बिजली संकट गहरा गया है। चंबा में 23 और लाहौल-स्पीति में दो पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हैं।