HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में बरसात के बाद खिली धूप ने पर्यटन को नई जान दी है। राजधानी शिमला में सप्ताहांत पर सैलानियों की भीड़ देखी गई। शिमला और इसके आसपास के पर्यटन स्थलों में रौनक लौट आई है, जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। गर्मी के बाद बरसात के दौरान शिमला शहर में सैलानियों की संख्या कम थी, लेकिन अब धूप खिलने के बाद सैलानी फिर से पर्यटन स्थलों पर दिखने लगे हैं।
शनिवार को रिज मैदान, मालरोड और शिमला के अन्य पर्यटन स्थलों में सैलानी पहुंचे। शिमला के बाजारों में भी काफी रौनक दिखाई दी। पर्यटन कारोबारी बरसात के दौरान भूस्खलन के कारण नुकसान के डर से सहमे थे, लेकिन अब नवरात्र के दौरान सैलानियों की अच्छी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। दुर्गा पूजा के अवसर पर भी सैलानियों की भीड़ उम्मीद की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार भी नवरात्र के दौरान सैलानी काफी संख्या में शिमला पहुंचेंगे। इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा। शिमला प्रशासन ने भी सैलानियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने का आश्वासन दिया है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group