हिमाचल में बनी 15 दवाओं के सैंपल फेल, सिरमौर की 2 दवाएं भी शामिल

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 13, 2021

HNN / सोलन

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं। बता दें कि इस बार प्रदेश में 15 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं, इनमें सोलन जिला की नौ, सिरमौर की दो, बिलासपुर की 3 और कांगड़ा की एक कंपनी के दवा सैंपल शामिल है।

बता दें कि देशभर की 1061 दवाओं के सैंपल एकत्रित किए गए थे जिनमें से 10 25 सैंपल मानकों पर खरा उतरे तो वही 36 सैंपल फेल पाए गए, जिसमें हिमाचल प्रदेश की 15 दवाई भी शामिल है। बता दे कि इन दवाओं में बुखार, अल्सर , वैक्टीरियल इंफेक्शन, सूखी खांसी, तनाव, डाईजेशन, विटामिन की कमी, एनेस्थीसिया, दर्द व सूजन आदि की दवाएं शामिल हैं।

उधर, राज्य ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाह ने बताया कि जो दवाएं मानकों पर सही नहीं पाई गई हैं, उन्हें बाजार से हटाने के निर्देश जारी किये गए है।

The short URL is: