बीबीएन के चार और पांवटा साहिब के 2 उद्योगों के फेल हुए सैंपल
HNN / सोलन
हिमाचल में बनी 6 दवाओं समेत देश भर की कुल 22 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं। सैंपल के फेल होने से जहां लोगों में हड़कंप मच गया है तो वहीं फेल पाई गई दवाओं को बाजार से हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दे कि हिमाचल के बीबीएन की चार और पांवटा साहिब के दो उद्योगों के सैंपल फेल हुए हैं।
इसमें जी लेबोरेट्रीज पांवटा साहिब की लेसेटजी टैबलेट का बैच नंबर 420-1286, मैसर्ज आइबीएन हर्बल जुड्डीकलां बद्दी की डिक्लोफेनाक सोडियम प्रोलोंगड रिलीज टैबलेट, मैसर्ज जी लेबोरेट्रीज पांवटा साहिब की एटेनोलोल और अलोदीपिन, मैसर्ज हेल्थ बायोटैक लिमिटेड बद्दी की लिग्रोकेन और एडनालाइन, मैसर्ज सेलिब्रिटी बीफार्मा लिमिटेड झाड़माजरी बरोटीवाला की एटोर्वास्टेटिन कैल्शियम, मैसर्ज क्रेस्ट लाइफ साइंस प्राइवेट झाड़माजरी बद्दी की औलोक्सिन और मैट्रोनिडाजोल का सैंपल फेल हुआ है।
उधर, राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह ने बताया कि प्रदेश में जिन उद्योगों की दवाओं के सैंफल हुए है, उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। विभाग के निरीक्षक इन सभी उद्योगों में जाकर निरीक्षण करेंगे।