HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस हादसे का शिकार हो गई है। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। वहीँ, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और हादसे के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा आज रामपुर के गसो पुल के पास पेश आया है। इस दौरान मंडी से रिकांगपिओ जा रही सुंदरनगर डिपो की बस का टायर पेड़ के कटे तने से टक्करा गया। इस दौरान चालक ने अचानक ही नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया तथा चालक-परिचालक समेत बस में सवार तकरीबन 32 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं जिन्हे महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी पहुंचाया गया।