लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में फिर भीषण अग्निकांड, चपेट में आई सैकड़ों बीघा जमीन…

SAPNA THAKUR | 2 अप्रैल 2022 at 3:36 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नालागढ़

हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है वैसे-वैसे आगजनी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है। अब प्रदेश के जिला सोलन में एक बार फिर भीषण अग्निकांड हुआ है जहां सैकड़ों बीघा जमीन चपेट में आने से तबाह हो गई है। वही दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी अनुसार नालागढ़ के तहत मितियां पहाड़ी हल्के में अचानक अज्ञात कारणों से आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दर्जनों बीघा जमीन को चपेट में ले लिया। आग को बढ़ता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काबू पाने में जुट गए परंतु लपटें इतनी तेज थी कि सफलता हाथ नहीं लगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिसके बाद उसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत की और तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी की इस घटना से ग्रामीणों को भारी नुक्सान हुआ है। ग्रामीणों की मानें तो आगजनी की इस घटना से पशु चारा समेत लकड़िया जलकर राख हो गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें