HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में 21 अक्टूबर तक मौसम के साफ बना रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। हालांकि, इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर मौसम के करवट बदलने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश भर में बारिश-बर्फबारी होगी और तापमान में गिरावट आएगी।
मौसम विभाग केंद्र शिमला की माने तो 22 अक्तूबर से प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। 23 अक्टूबर को मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों के लिए गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ अगर बारिश – बर्फबारी होती है तो तापमान में और अधिक गिरावट आएगी जिससे लोगों को ठंड की मार झेलनी पड़ सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से यह बदलाव आ रहा है। उन्होंने बताया कि 2 दिन मौसम साफ रहने के बाद फिर बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
Share On Whatsapp