murder.jpg

हिमाचल में पैसों के लेनदेन को लेकर 28 वर्षीय युवक की हत्या

HNN/ मंडी

हिमाचल प्रदेश में पैसों के लेनदेन को लेकर दो युवकों के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते यह झगड़ा मारपीट में बदल गया और इसी बीच एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी। इस दौरान युवक का शव सड़क से तकरीबन 50 फीट नीचे फेंक दिया गया। तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।

मामला जिला मंडी के औट का है। यहां शिवलाल (28) पुत्र मीने राम निवासी थरमनी ने बुद्धि सिंह (22) से पैसे उधार लिए थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने शराब पी हुई थी तथा जब वह घर की ओर जा रहे थे तो रास्ते में पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों का झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान बुद्धि सिंह ने शिवलाल के सिर पर पत्थरों से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने कॉलोनी बाई स्थान के पास सड़क से करीब 50 फीट नीचे शिवलाल का शव पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद इस बाबत जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना स्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। एएसपी मंडी ने खबर की पुष्टि की है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: