HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में बीते दो-तीन दिनों से मौसम साफ बना हुआ है जिससे लोगों ने भी राहत की सांस ली है। ऐसे में कल से मौसम एक बार फिर से करवट बदलने वाला है। इस दौरान पहाड़ों पर जहां बर्फबारी होगी तो वहीं कई क्षेत्रों में बारिश के आसार है।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत 29 व 30 जनवरी को ऊंचाई व मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने 29 व 30 जनवरी को चंबा, कांगड़ा कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।