Share On Whatsapp

HNN/ बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां कार के गहरी खाई में गिरने से दो सगे भाइयों सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई है। जानकारी अनुसार चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर स्वारघाट में गंभरपुल के नजदीक एक कार गहरी खाई में जा लुढकी।

इस दौरान हरियाणा के कैथल से मनाली घूमने आए कार सवार दो सगे भाइयों 22 वर्षीय राहुल व 20 वर्षीय अभिषेक की मृत्यु हो गई। इसके अलावा कैथल निवासी मोहित पुत्र मियां सिंह व रोबिन पुत्र नफ सिंह की भी मृत्यु हो गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा 3 अक्टूबर की रात को हुआ है परंतु इसका किसी को भी कुछ पता नहीं चल पाया।

जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तो अनहोनी के अंदेशे को देखते हुए मृतकों के एक रिश्तेदार ने पुलिस से संपर्क साधा। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को सूचना मिलने के बाद स्वारघाट पुलिस और रामशहर थाना के एसएचओ रूप कठानिया को साथ लेकर सर्च अभियान चलाया। दोनों थानों की पुलिस ने जब गाड़ी को जंगल में ढूंढा तो अंदर चार युवकों के शव क्षतविक्षत हालत में मिले।

Share On Whatsapp