HNN/ शिमला
उपमंडल चौपाल के तहत पुलबाहल में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां सड़क दुर्घटना में 34 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र सीताराम गांव चियोग, डाकघर जोड़ना, तहसील चौपाल के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार गाड़ी एचपी-08ए -5539 में सवार था तथा जोड़ना से पुलबाहल की ओर जा रहा था। इसी दौरान जब वह शिल्ली नामक स्थान पर पहुंचा तो उसने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। इसी बीच अचानक गाड़ी चार सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए तथा युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। डीएसपी चौपाल राज कुमार ने दुर्घटना की पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group