HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में तहबाजारियों के लिए पहचानपत्र अनिवार्य करने की सिफारिश की गई है। विधानसभा की स्ट्रीट वेंडर्स कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। कमेटी ने शहरी विकास विभाग की प्रस्तुति के बाद यह निर्णय लिया और इस पर कानूनी राय लेने का निर्णय भी लिया गया।
इस निर्णय से तहबाजारियों की पहचान करने में मदद मिलेगी और उनके लिए लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया भी आसान होगी। कमेटी ने सुझाव दिया है कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी तहबाजारियों को इसके दायरे में लाया जाए। इसके अलावा तहबाजारियों को बसाने के लिए अलग जोन बनाने पर भी चर्चा हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कमेटी की अगली बैठक 4 नवंबर को होगी, जिसमें लोगों के सुझावों और अन्य कानूनी पहलुओं पर चर्चा होगी। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कमेटी पक्ष और विपक्ष के वरिष्ठ सदस्यों के सुझावों के अलावा आम लोगों के सुझावों और आपत्तियों को भी ध्यान में रखेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group