HNN/शिमला
त्योहारी सीजन में टमाटर के दाम में बड़ी गिरावट आई है। कांगनी सब्जी मंडी में थोक में टमाटर 40 से 45 रुपये किलो की दर से बिका, जबकि सोलन में बड़ी मात्रा में टमाटर 21 से 64 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिका। यह गिरावट लोकल टमाटर के आने से हुई है, जिससे दाम में कमी आई है।
कांगनी सब्जी मंडी के प्रधान दीनानाथ सैनी ने बताया कि एक सप्ताह पहले मंडी में थोक में टमाटर 80 से 75 रुपये किलो बिका था, लेकिन अब दाम में 40 रुपये तक की गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में टमाटर 60 से 80 रुपये किलो ही रह सकता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हालांकि, शिमला में टमाटर के दामों में फिर तेजी आई है। शिमला की मंडी में बुधवार को थोक भाव 70 रुपये तक चल गया है, जबकि उपभोक्ताओं को 70 से 80 रुपये किलो टमाटर मिला। मंडी जिले में टमाटर के दाम में 40 रुपये तक की गिरावट आई है, जबकि सोलन में ग्राहकों को टमाटर 50 से 90 रुपये किलो तक मिला।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group