BIKE-CHORI.jpg

हिमाचल में चोर बेखौफ- अब पुलिस लाइन से जवान की बाइक ही ले उड़े…

HNN/ ऊना

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में चोर बेखौफ होते जा रहे हैं। इस बार चोरों ने आम लोगों को नहीं बल्कि पुलिस जवान को ही शिकार बनाया है। यहां पुलिस लाइन में खड़ी एक जवान की बाइक ही शातिर उड़ा ले गए। जिसके बाद पुलिस जवान ने बाइक के चोरी हो जाने की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई।

जानकारी अनुसार सदर थाना ऊना के तहत पुलिस लाइन झलेड़ा में योगराज ने अपने क्वार्टर के बाहर शाम को बाइक पार्क की हुई थी। परंतु जब वह सुबह पहुंचा तो उसने बाइक गायब पाई। उसने बाइक की हर जगह तलाश की परंतु कुछ पता नहीं चल पाया लिहाजा इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: