HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने चिट्टा तस्करी के आरोपी शाही महात्मा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वह शिमला जिले में चिट्टा तस्करी का नेटवर्क चला रहा था और हाल ही में कोटखाई में पकड़ी 468 ग्राम चिट्टे की खेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े कई और सदस्यों की गिरफ्तारी भी होगी।
पुलिस ने शाही महात्मा के खिलाफ वित्तीय जांच भी शुरू कर दी है, जिसमें नशे की तस्करी से अर्जित चल-अचल संपत्ति को जब्त किया जाएगा। इससे पहले भी पुलिस ने इसी गिरोह से जुड़े एक अन्य मामले में आरोपी की करीब 55 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की थी। पुलिस चिट्टा तस्करी के इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने की कोशिश में है और इससे जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। पिछले साल रामपुर और आसपास के क्षेत्र में चिट्टा तस्करी का नेटवर्क चला रहे संजय भुरिया गिरोह का भी पुलिस भंडाफोड़ कर चुकी है, जिसमें गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था और नशे से अर्जित करीब 76 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group