HNN/शिमला
शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामलों की जांच में बड़ा खुलासा किया है। पता चला है कि जिले में नशे के आदी युवाओं के जरिये चिट्टा तस्करी का नेटवर्क चलाया जा रहा है। इस साल अभी तक 102 अंतरराज्यीय चिट्टा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें पंजाब राज्य के 50 सबसे ज्यादा तस्कर हैं।
हरियाणा, दिल्ली और अन्य राज्यों से भी नशे की तस्करी जिले में हो रही है। तस्कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किराये के कमरे लेकर नशीला पदार्थ बेचने के कारोबार से जुड़े हैं। पुलिस ने कई मामलों में पंजाब और अमृतसर के रहने वाले युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला पुलिस नशा तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए सोशल इंटेग्रिटी नेटवर्क पर काम कर रही है। इसमें शिमला शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं, स्कूल के विद्यार्थी, टैक्सी चालक, महिला मंडल की सदस्य और बुजुर्ग लोगों को शामिल किया है। यह सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखते हैं और नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को देते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group